CM Yogi:लव जिहाद के खिलाफ नया कानून ,महिला सुरक्षा,मुफ्त बिजली से बदल रही यूपी की दशा और दिशा

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के आठ साल पूरे कर लिए है। इसे लेकर सरकार की तरफ से यूपी मे आठ सालो मे अब तक किए गए कार्यो के बार मे प्रदेश की जनता को याद दिलाया गया। सरकार की तरफ से बताया गया कि,इन आठ सालो मे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए । जिन्होंने राज्य की दशा और दिशा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चाहे वो लव जिहाद के खिलाफ कानून हो या फिर नकल और पेपर लीक पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून। महिलाओं के सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति की पहल हो या फिर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का निर्णय। इन सभी के दीर्घ प्रभाव देखने को मिल रहे हैं।

आठ साल के कार्यकाल में लिए गए महत्तवपूर्ण निर्णय

1 लव जिहाद के खिलाफ बनाया कानून

2 किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

3 मिशन शक्ति की शुरुआत

4 सभी राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए चिकित्सा सुविधा फ्री

5 नकल और पेपर लीक पर बनाया सख्त कानून

6 उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन

7 एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने का निर्णय

8 47 वर्षों के बाद एक और औद्योगिक शहर के गठन का फैसला