Political:सरकार के आठ साल के कार्यकाल मे केवल लूट और भष्टाचार हुआ है :अखिलेश

Share

उत्तर प्रदेश/कनौज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव योगी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि,सरकार सरकार जो आठ साल के कार्यकाल की उपलबधि प्रदेश की जनता को गिनवा रही है। इसी आठ साल मे इतने लूट और भष्टाचार हुए है जिसकी कोई सीमा नही। अखिलेश ने कहा कि,जब आठ साल पूरे हुए तो सरकार को अपनी पुलिस भेजकर अपने ही आईएएस अधिकारी को पकड़वाना पड़ रहा है।

सरकार के विधायक कह रहे है कि,भष्टाचार बढ गया है:अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि,शायद ये ऐसी पहली सरकार है जो अपने आठ साल की खुशी मना रही है लेकिन उसका आईएएस अफसर अंडर ग्राउण्ड हो गया हो। अखिलेश ने कहा कि,ये पहली ऐसी सरकार है जिसके विधायक ही ये कह रहे है कि,लूट और भष्टाचार हो रहा है और एक विधायक ये भी कह रहा है कि,सीएम योगी को दिल्ली चले जाना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि,इस सरकार के इस आठ साल के कार्यकाल मे इतनी लूट मची है कि,सरकार इनके सवालो से बचने के लिए ये सब कर रही है।

सरकार ने कन्नौज को विकास से काट दिया गया:अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि,सरकार के जो हाथ कटे उसमे सरकार ने कन्नौज को विकास से ही काट दिया है। अखिलेश ने कहा कि,कन्नौज की जनता ने कन्नौज के विकास के लिए वोट दिया है। उन्होने कहा कि,वो कन्नौज की जनता और प्रदेश की जनता के सवालो सरकार बचना चाहती हैं