Crime News:शादी में D.J पर डांस के बीच हुई मारपीट,चले डंडे बेल्ट और ईटा,बख्शी का तालाब लोहारन पुरवा की घटना

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। बख्शी का तालाब इलाके के लोहारन पुरवा गांव में आयोजित शादी समारोह में डी जे पर बजाए जा रहे गाना पर डान्स के दौरान विवाद हो गया। जिसमें आरोपियों ने गांव के रहने वाले एक युवक के घर पर साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि घर में घुसकर युवक ने साथियों के साथ घर में घुसकर कई लोगों डंडों और बेल्ट से पीट दिया।

रिश्तेदारी में आए युवकों ने किया मारपीट

महिला फूलमती का आरोप है कि,प्रियांशु,मुकेश,सतीश,उमेश,विजय,हेमंत निवासी धामामउ महिगवा ने प्रियांशु के उकसाने पर डंडों,बेल्ट और ईटा से मारा। इस मारपीट में बेटा कमल,बेटी कमला उसकी बहिन और खुद महिला घायल हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।