Fire Broke Out:शार्ट सर्किट से फटा फ्रिज का कम्प्रेशर,लगी आग,दमकल की गाड़ी ना पहुंच पाने के कारण सबमर्सिबल से आग पर पाया गया काबू

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के राजापुर इंदौराबाग मे रहने वाले सुरेश सिंह तोमर के घर मे देर रात फ्रिज का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। जिस समय घर मे आग लगी उस वक्त घर मे परिवार के चार लोग मौजूद थे। जिसमे सुरेंश ​सिंह की बेटी प्रिया बेटा, विकास सिंह,पत्नी उमा सिंह और मां खागा सिंह थी। आग लगते ही पूरे घर मे धुआं फैल गया। जिस कारण सभी अंदर ही फस गए थे। लेकिन जब धुआ चारो तरफ फैलने लगा तो आस — पास के पड़ोसी भागते हुए बाहर आए। पड़ोसियो ने किसी तरह से स़ीढी लगाकर किसी तरह से सभी को बाहर निकाला।

घरेलू संसाधनो से आग पर पाया गया काबू

बता दे कि जहां पर आग लगी वहां तक जाने के लिए फायर ब्रिगेड को पर्याप्त रास्ता नही मिल पाया इसीलिए गांड़ी वहां तक नही पहुच सकी। लिहाजा ग्रामीणो ने बिना देर किए सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। थोड़ी देर मे आग पूरी तरह से बुझ गई। लेकिन दमकल की गाड़ी ना पहुच पाने और सबमर्सिबल से आग बुझाने मे समय लगने से धर मे रखा डेढ लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।