उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र मे रहने वाले महिला प्रधान सीमा रानी के बेटै ने अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। जब महिला प्रधान वापस घर पहुंची तो उसने घर का दरवाजा देर तक नॉक किया। लेकिन किसी ने दरवाजा नही खोला। थोड़ी देर बाद बेटै संदीप ने दरवाजा खोला और बिना कुछ कहे वहां से वापस चला गया। जब सीमा रानी अंदर पहुंची बहू की लाश पड़ी हुई थी और गले मे दुपट्टा लिपटा था। सिंर पर चोट के निशान भी थे। जिससे साफ पता चला रहा था कि दोनो के बीच विवाद हुआ था।

सीमा रानी ने दी पुलिस को घटना कीइ सूचना
माँ सीमा रानी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने मृतक के मायके वालो को सूचित करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी। फोरेंसिक की फील्ड यूनिट को बुलाया और मौके से साक्ष्य इकठ्ठा किये गए। वही तब मृतका परिवार वालो ने बेटी की लाश देखी तो उके बीच मातम पसर गया।

परिजनो ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
जानकारी के मुताबिक संदीप गौतम ने मीरा उर्फ़ मोनी से ये दूसरी शादी की थी।वो पहली पत्नी से अक्सर झगड़ा करता था जिसके बाद वो उसे छोड़कर चली गयी थी। जिसक बाद परिजनों ने हरदोई ज़िलें के संडीला स्तिथि रामपुरवा मे रहने वाले कालिका की बेटी मीरा देवी उर्फ़ मोनी से दूसरी शादी एक साल पहले 2024 मे कराई थी…पिता कालिका ने बताया बताया कि मीरा देवी उर्फ़ मोनी 8 माह की गर्भवती थी… लेकिन आये दिन बेटी मीरा उर्फ़ मोनी को उसका पति संदीप समेत परिजन कुलदीप, उत्कर्ष, प्रकाश और सीमा रानी आये दिन बेटी को दहेज़ की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।