उत्तर प्रदेश/लखनऊ।जाति जनगणना पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि,जब सपा, कांग्रेस और बसपा सत्ता में थी तब उन्हें उस समय जाति जनगणना याद नहीं आया। उस समय इन्हें सिर्फ पिछड़ों, दलितों और मुसलमानों का हक लूटना याद आया। लेकिन जब सत्ता से ये पार्टीयां बाहर हो जाती हैं तब इन्हें जाति जनगणना याद आता है।
ओपी राजभर ने कहा कि,पिछले 22 साल से जाति जनगणना की बाद भारतीय समाजवादी पार्टी करती आई है। उन्होने कहा कि,जाति जनगणना पीएम मोदी के ही नेतृत्व मे होगी। राजभर ने कहा कि,जिस तरह महिला आरक्षण को लोकसभा और राज्यसभा मे किसी पार्टी ने नही बल्कि एनडीए पार्टी ने पास किया है। उसी तरह तरह जाति जनगणना भी एनडीए की ही सरकार मे होगा । उन्होने कहा कि,कश्मीर से धरा 370 हटी लोग वहा अमन और शांती से जी रहे है। उन्होने कहा कि,जब विपक्ष सत्ता मे रही है तो वो अपनी आंखो पर चश्मा पहन लेती है। उसे कुछ भी दिखाई नही देता है। लेकिन जैसे ही सत्ता उसके हाथ से फिसल जाती है,तो वो केवल एनडीए सरकार को घेरना का काम करती रहती है।