कांग्रेस ने झूठ बोला था की… चुनाव के बाद खटाखट योजना के माध्यम से एक.एक लाख रूपये देंगे… लेकिन आज मैदान छोड़कर वो सफाचट हो चुकी है — सीएम योगी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। सीएम योगी ने गुरूवार को एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि,कांग्रेस का कहना था कि,लोकसभा चुनाव के बाद वो गरीबो को खटाखट योजना के माध्यम से एक — एक लाख रूपये देगे। कहा है वो खटाखट योजन? उन्होने कहा कि,जो राहुल गांधी खटाखट की बात करते थे। वो आज पहले ही मैदान से सफाचट हो गए है। उन्होने कहा कि,कांग्रेसियो का कहना था कि,अगर फिर से भाजपा की सरकार बनेगी तो ये लोग संविधान को समाप्त कर देगे,आरक्षण को समाप्त कर देगे,इन्होने कितना बड़ा झूठ बोला था।

समाज को बांटना,कांग्रेस के डीएनए का पार्ट

सीएम योगी ने कहा कि,समाज को मत मजहब,जाति और क्षेत्र के नाम पर बांटना,ये कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है। जिससे देश को कमजोर किया जा सके। देश कमजोर होगा तो सनातन समाज कमजोर होगा। सनातन समाज कमजोर होगा तो आने वाले पीढी खराब होगी इसलिए कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाती है। सीएम ने कहा कि,इसीलिए आज समाज का घर व्यक्ति जो सुरक्षा की भावना और विकास की भावना रखता है। वो ईमानदार व्यक्ति कांग्रेस के साथ नही खड़ा है।