Lucknow News : आखिर क्यो लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र मे पत्रकारो के साथ हुई बदसलूकी ?

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार खुद के अंदर असुरक्षा की भावना महसूस कर रहे है। गौरतलब है कि, बीते एक साल से सरोजनी नगर मे दबंगई का एक मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है।

यह मामला पूरा सिपट चौराहा थाना कृष्णा नगर रुस्तम विहार कॉलोनी का है जहां पर एक पीड़ित व्यक्ति मोहम्मद परवेज शाह 2300 स्क्वायर फीट जमीन बिंदु कुमारी नाम की एक महिला से खरीदा था। मोहम्मद परवेज शाह ने जमीन पर बाउंड्री करवाकर अपना कब्जा सन 2018 में किया था । अब मामला इसके आगे काफी पेचिदा हो जाता है। क्योकि इस जमीन को बिंदु कुमारी ने रामनाथ बनी से सन 2006 में खरीदा था। सन 2018 में बिंदु कुमारी से मोहम्मद परवेज शाह ने 2018 में खरीदा था। जो कि वहां पर दुकान डालकर सन 2018 से अपना पालन पोषण करते हैं। बताते चलें कि जब सन 2023 में मोहम्मद परवेज शाह ने अपने इस जमीन पर ​पक्का निमार्ण कार्य शुरू करवाया तो । निर्माण कार्य को देख कुछ दबंगों ने आकर उनका कार्य रोक दिया और तब से वो लगातार मोहम्मद परवेज शाह और उनके भाई मोहम्मद भोला सा को पीड़ित कर रहे है।

दबंगो ने पीडित से की पचास हजार की मांग

दबंगो ने पीडित मोहम्मद परवेज शाह से पचास हजार की मांग की है उनका कहना है कि,अगर यहां पर निमार्ण कार्य करवाना है तो हमे पहले पचास हजार रूपये दो फिर निमार्ण कार्य करवाना। जिसकी शिकायत मोहम्मद परवेज ने 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल और कृष्णा नगर थाने पर की। वही बुधवार को पांच से दस दबंग परवेज की दुकान के बाहर आ धमके और दबंगई दिखाते हुए अंदर घुसने का प्रयास करने लगे।

दबंगो ने पत्रकारो से की बदसलूकी

मोहम्मद परवेज की दुकान के बगल मे ही में एक न्यूज़ चैनल का ऑफिस है। जिसमे कुछ पत्रकार बैठे रहते हैं जब यह दबंग दबंगई के बाल परवेज की दुकान पर आते हैं। तो कुछ पत्रकारों के द्वारा उनसे पूछा जाता है कि, आप कहां के रहने वाले हैं और किस पर्पस से आते हैं? तो दबंगई पत्रकारों का वीडियो बनाना शुरू कर देते है। आरोप है कि,वो कहने लगते है कि,तुम पत्रकार पैसा लेकर लोगों को कब्जा दिलाते हो। तो वहीं इस पर कुछ पत्रकारों ने वीडियो बनाना शुरू। जिस पर दबंगो ने उनका फोन छीन लिया। इतना ही आरोप है कि,जब दबंगो से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम पता नहीं बताया। इतना ही वो पत्रकारों के साथ में बदसलूकी करते रहे। आरोप है कि,उस वक्त मौके परपुलिस भी मौजूद थी ।वहीं पर परवेज का कहना है कि, हमारे पास 2300 स्क्वायर फीट की रजिस्ट्री दाखिल खारिज और कोर्ट का ऑर्डर भी है। लेकिन कहीं ना कहीं हम लोगों को एक साल से पीड़ित किया जाता है।

कुछ बड़े नेताओ के नाम से डराते है दबंग

दबंग कुछ बड़े नेताओं का नाम लेते हुए बताते हैं कि हम उनसे जुड़े हैं लेकिन परवेज ने बताया है कि, यह सपा सरकार नहीं है से योगी आदित्यनाथ की सरकार है। यदि इस तरीके से दबंगई दिखाओगे तो आप सलाखों के पीछे चले जाओगे।

पत्रकार से बदसलूकी करते दबंगो का वीडियो हुआ वायरल

पत्रकार से बदसलूकी और पुलिस की वहां मौजूदगी इस पूरी घटना का ​वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे साफ साफ दिखाई दिया कि,दबंग किस तरीके से इस पत्रकारो के साथ बदसलूकी कर रहे है।