Shraddha Kapoor Rahul Modi Breakup : ओह! तो श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी से इस कारण तोड़ा रिश्ता ?

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मुंबई एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म ने जबरदस्त कमाई जो की है। हर समय अपनी सादगी और चेहरे की ताजगी से लोगो का दिल चुरा लेने वाली श्रद्दा कपूर का दिल उनके बॉयफेंड राहुल मोदी ने चुरा लिया था। लेकिन अब खबर ये सामने आ रही है। कि,हमारी प्यारी सी श्रद्दा ने राहुल मोदी से ब्रेकअप कर लिया है। ये ​हम नही बल्कि हमारी श्रद्धा का इंस्टाग्राम हैंडल कह रहा है। गौरतलब है कि, हाल​हि मे ये अफवाह उड़ रही थी की, श्रद्धा और राहुल ने अपन रास्ता अलग कर लिया है। क्योंकि एक्ट्रेस ने राहुल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं कहा ये भी कहा जा रहा है कि, श्रद्धा ने राहुल के साथ उनकी बहन और उनके प्रोडक्शन हाउस को भी अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद अब हर कोई ये ही कयास लगा रहा है कि श्रद्धा और राहुल का ब्रेकअप हो गया है हालांकि अभी तक इसपर श्रद्धा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

ब्रेकअप की वजह

कुछ यूजर्स का मानना है कि,श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 के लिये प्रमोशन हत्थकंडा अपनाया है। तो कुछ लोगो का कहना है कि, ये सब अफवाह । हालाकि,इस पर अभी कुछ कहा नही जा सकता । राहुल मोदी और श्रद्धा की मुलाकात तू झूठी मै मक्कार के सेट पर हुई थी। दोनेो ने एक दूसरे को कुछ महीने डेट भी किया । लेकिन अब दोनो के बीच फिर भी दूरिया है। ये वाला फासला आ गया है। कई मौको पर दोनो साथ भी दिखते थे। मीडिया मे दोनो के ब्रेकअप पर काफी बाते भी चल रही है।