Lucknow Fire News : अयोध्या से सटे चिनहट इलाके में स्थित तीन मंजिला इमारत मे लगी भीषण आग, बिल्डिंग में बना टायर शोरूम और जिम जलकर ख़ाक…

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/ लखनऊ के चिनहट इलाके में अयोध्या रोड पर एक तीन मंज़िला इमारत में गुरूवार सुबह भीषण आग लग गयी। बिल्डिंग से धूआ और आग निकलता देख लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी लेकिन जब तक दमकल की गाड़िया पहुँचती आग देखते ही देखते आग दूसरी मंज़िल पर बने टायर शोरूम और जिम मे लग गयी।

एफएसओ के मुताबिक

लखनऊ एफएसओ ने बताया कि, बिल्डिंग वंश जयसवाल की है जो तीन इस बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर फ्रेंड्स मोटर्स का कार सर्विस सेंटर और मोटर पार्ट्स जका शोरूम था वही पहली मंज़िल पर फ्रेंड्स मोटर् का ही टायर शोरूम था। जबकि दूसरी मंज़िल पर ओलम्पिया जिम है। अग्निकांड के दौरान बाहार मौजूद जिम और शोरूम के संचालक/मालिकों ने बताया की सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर कुछ लोग जिम में एक्सरसाइज करने पहुंचे तो लोगो ने पहली मज़िल से कुछ धुआ निकलता हुआ देखा और जब वो अंदर सीढ़ियों की तरफ फायर एस्टिंगुइशर लेकर बढे तो बढ़ते । लेकिन धुऐ के कारण वो वहां नही रुक पाये।

छह बजकर 15 मिनट पर मिली दमकल विभाग को सूचना

जब छह बजकर 15 मिनट पर दमकल विभाग को इसकी सूचना मिली तो टायर शो-रूम के बाहर के शीशे तोड़ते हुए के आग का विकराल रूप देखने को मिला। आसपास के लोग दहशत के माहौल में आ गए। दमकलकर्मियों ने इंदिरानगर,गोमतीनगर,हज़रतगंज,पजीआई समेत टाटा मोटर्स से दमकल की कई गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए बुलाई। कंपनी और जिम के संचालको का कहना है की इस अग्निकांड की घटना से उनका लाखो-करोडो का नुकसान हुआ है। खबर ये भी सामने आ रही है कि, बिल्डिंग में आग को बुझाने के लिए कोई भी उपकरण नहीं लगे थे।

चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे

खुद मौके की नज़ाकत को समझते हुए चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और कई दमकल की गाड़ियों को बुलाने के साथ साथ हज़रतगज फायर स्टेशन से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को आग पर काबू पाने के लिए बुलवाया गया। उनका कहना है कि, इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं है लेकिन लाखो के सामान के नुकसान के साथ काफी सामान और उपकरण जल गए है।