उत्तर प्रदेश/लखनऊ। कहते है कि अगर यमराज छुटटी पर है तो फिर आप चाहे कितने भी प्रयास कर लीजिए आपको आपकी जिन्दगी से कोई भी मुक्त नही कर सकता है। शुक्रवार को ऐसा ही कुछ वाकया हुआ यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के रहने वाले बीस वर्षीय युवक सरफराज के साथ उसने एक ही दिन में तीन बार मरने की कोशिश करी लेकिन हर बार की कोशिश में यमराज छुटटी पर ही थे।
एक दिन तीन बार सुसाईट का प्रयास,उपर जाने की बजाय पहुंच गए हॉस्पिटल
सरफराज ने बताया कि,वह गोमतीनगर से पैदल चलते हुए चले आए। उन्होने पहले पैंट से फांसी का फंदा बनाकर जान देने की कोशिश किया लेकिन रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने उसे देख लिया और डांटकर भगा दिया।लेकिन सरफराज वहां से तो चला गया लेकिन आगे जाकर उसने एक कांच की बोतल तोडकर अपने हाथ की नस काट लिया। लेकिन यहां पर भी वह असफल रहा।
राहगीरों ने पुलिस दी हाथ की नस काटने की सूचना
राहगीरों ने युवक द्वारा हाथ की नस काटे जाने की सूचना को 112 नम्बर पर पुलिस कंट्रोल रुम को दिया। 112पुलिस जब तक आकर मौके पर पहुंंचती युवक जाकर ट्रेन की पटरी पर लेट गया। लेकिन तबतक यमराज की छुटटी चल रही थी। ट्रेन के आने से पहले ही 112 पुलिस आ गयी। उसने युवक को पकड़ कर बीकेटी थाने को सूचित किया।
बीकेटी पुलिस ले गयी हॉस्प्टिल परिजनों को दी जानकारी
इसके बाद एसआई अरुण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने सरफराज के जीजा को पूरी घटना की जानकारी देते हुए वीडियों कॉल करके युवक की बात करवायी। इधर युवक को राम सागर मिश्र हॉस्प्टिल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी पटटी की गयी।
दो दिन पहले कर चुका था गला काटने का प्रयास
सरफराज ने कहा कि वह मरना चाहता है। परिवार वालो की प्रताडना से वह परेशान हो चुका है। दो दिन पहले उसने अपना गला काट लिया था। लेकिन उसका इलाज करवाकर उसे बचा लिया गया। लेकिन वह घर से भागकर फिर से कोशिश कर रहा था तो अबकी पुलिस उठा लायी।