Legislative Raghuraj Pratap Singh News : कठोर भूमि कानून ने बड़ाई यू.पी.के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किलें

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/ उत्तराखण्ड में सश्क्त भू-कानून को लेकर राज्य सरकार ने नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में बड़ी कार्रवाई की है। बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना में वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह के नाम पर काबिज 27.5 नाली भूमि को राज्य सरकार को निहित कर दी गई है।

राजस्व विभाग के अधिकारियों का कब्जा

शुक्रवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भूमि पर कब्जा प्राप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार यूपी के विधायक राजा भैय्या ने वर्ष 2007 में बेतालघाट के सिल्टोना में अपनी पत्नी भावनी सिंह के नाम पर 27.5 नाली भूमि स्थानीय निवासी आनंद बल्लभ से खरीदी थी।

लंबे समय से नही हुई 0.555 हेक्टेयर भूमि पर खेती

बताया जा रहा है कि,लंबे समय तक 0.555 हेक्टेयर भूमि में किसी प्रकार की खेतीबाड़ी संबंधी कोई भी कार्य नहीं होने के चलते शुक्रवार को पटवारी रवि पांडेय ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ जमीन का मौका मुआयना किया गया। इसके बाद जेडएएलआर एक्ट 1950 की धारा 154 (4) (3) (ख) का उल्लंघन होने पर जमीन में किसी प्रकार का लंबे समय से कृषि कार्य नही होने के चलते जमीन धारा 167 के आधीन राज्य सरकार को 25 जून 2024 निहित की गई हैं।

जप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जमीन पर कब्जा

पटवारी ने शुक्रवार को जप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जमीन में कब्जा प्राप्त कर लिया। कैंची धाम के एसडीएम वीसी पंत ने बताया की तहसील के क्षेत्र में खरीदी गई जमीनों की जांच की जा रही हैं। खामियां मिलने उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि यूपी के विधायक की पत्नी के नाम की भूमि को राज्य सरकार को निहित कर दी गई है।