PM Modi News : पीएम मोदी का अपनी मां हीराबेन मोदी सें कुछ ऐसा रहा है प्यार जिसे देख आप भी कहेगे…

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/गुजरात पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के बारे मे देश का शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जो नही जानता होगा। दोनो मां बेटे के प्यार को पूरी दुनिया देख चुकी है। हीराबेन मोदी का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
उनके निधन पर पीएम मोदी काफी ज्यादा भावुक हुए थे। अपनी मां के अंतिम संस्कार को उन्होने एक बेटे होने के नाते पूरा किया था। पूरी दुनिया ने देखा था कि,कैसे हमारे पीएम मोदी ने अपनी मां के अंतिम संस्कार मे वो सारी चीजें की जो एक बेटे का धर्म और कर्म होता है।

पीएम मोदी और उनकी मां का प्यार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से कितना प्यार करते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में कितना अहम मानते हैं, ये किसी से नही नहीं छुपा है। उन्होंने घर भले ही छोटी उम्र में छोड़ दिया था। लेकिन मां के स्नेह और दुलार से दूर नहीं हुए। आज तक ऐसा कोई खास मौका नहीं गया, जिसमें वे अपनी मां का आशीर्वाद न लिया हो।

कौई मौको पर पीएम मोदी रहे साथ

पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ.साथ एक बेट है। पीएम मोदी को कई बार उनकी मां के साथ मीठे पल बिताते तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। जिसमे दिखा की कभी वो अपनी मां के साथ बैठकर खाना खा रहे है। तो कभी अपनी मां को गार्डन की सैर करा रहे है। या फिर उनसे आर्शिवाद लेते तस्वीरे इंटरनेट पर काभी वायरल होती रहती। इन तस्वीरो को देख देश की जनता भी अपने पीएम मोदी की तारीफ करती नही थकती है।