Lucknow Vijaydashmi News:शष्त्र के साथ साथ शाष्त्र पूजन जरुर करे क्षत्रिय समाज—एमएलसी पवन सिहं चौहान

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ।बख्शी का तालाब इलाके में रविवार 13 अक्टूबर को क्षत्रिय चेतना परिषद द्वारा एम बी लॉन में आयोजित विजय दशमी समारोह के मौके पर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह,एमएलसी सीतापुर पवन सिंह चौहान ने रविवार को शष्त्र पूजन के साथ मेधावी क्षत्रिय छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा है कि,अब समय आ गया कि हम सभी शष्त्र के साथ साथ शाष्त्र की पूजा भी करें। संयुक्त सम्बोधन में उन्होने कहा कि आज के इस समारोह में सम्मानित होने वाली यह नयी पीढी शाष्त्र को पढ़कर आगे बढ रही है और समाज के साथ साथ घर परिवार और अपने अभिभावकों को गौरवांवित कर रही है।

क्षत्रिय शूरवीरों के गौरवशाली इतिहास और पराक्रम को मेधावियों के सामने रखा

विजय दशमी समारोह को इण्डो अमेरिकन चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष मुकेश सिंह,क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा अवध क्षेत्र विजय प्रताप सिंह ने भी सम्बोंधित किया।क्षत्रिय चेतना ​परिषद के संरक्षक कृष्ण कुमार सिंह,अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह,म​हामंत्री उदयभान सिंह भदौरिया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी बख्श सिंह ने किया।इस मौके पर राजा इटौंजा स्टेट दिग्विजय सिंह ने सभी के साथ मिलकर हाई स्कूल और इंटर में अच्छे अंक लाकर परिवार और समाज को गौरवांवित करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया।

विधि विधान से हवन के साथ हुआ शष्त्र पूजन

कार्यक्रम की शुरुआत रविवार की सुबह इंदौराबाग स्थित एम बी लॉन में हवन के पश्चात शष्त्र पूजन से हुई। जिसमें क्षत्रिय समाज ने हवन के पश्चात अपने अपने शष्त्रों को रोली तिलक लगाकर पूजन और आरती किया।इसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई।जिसमें एम बी लॉन के डायरेक्टर कृष्णपाल सिंह भी शामिल रहे।