उत्तर प्रदेश/लखनऊ करवाचौथ का त्यौहार आने वाला है। ऐसे मे महिलाए अभी से अपनी खूबसूरती के लिए क्या कुछ नही कर रही। तमाम तरह के प्रोडक्ट फेस पर लगाती है,तो पार्लर जाकर हजारो रूपये फूक रहा है। लेकिन इससे कोई खास फर्क ही नही पड़ रहा है। फिर से चेहरा पहले के जैसा हो जाता है। ऐसे मे अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि,महिलाए आखिर खुदको कैसे लोगो और अपने पति के बीच खूबसूरत दिखे। इसलिए आज हम कुछ खास और घरेलू ब्यूटी प्रोडक्त के बारे मे बताने जा रहे है। जिसका यूज करने से आपका चेहरा दमक उठेगा।
- बेसन और दूध का फेस पैक
बेसन को चेहरे के लिए वरदान माना जाता है। बड़ी — बड़ी सेलेब्रिटी भी इसी का स्तेमाल करती है। दो चम्मच बेसन मे थोड़ा सा कच्चा दूध मिलकार इसका गाढा सा पेस्ट बनाले फिर इस पेस्ट को चेहर पर अप्लाइ करे। 15 मिनट के बाद ताजे ठंडे पानी से मुंह धोले,चेहरा पर ग्लो आ जाएगा।
- बेसन और हल्दी का फेस पैक
दो बड़े चम्मच बेसन मे चूटकी भर हल्दी मिलाए। फिर इसे रात को चेहरे पर लगाकर सो जाए सुबह उठकर अपना चेहरा धोले ।आप देखेगे की चेहरे की सारी डेडकिन सेल्स निकल गई है। चेहरा इतना गोरा लगने लगेगा की आपको खुद पर यकिन नही होगा।
03 बेसन शहद गुलाब जल का फेस पैक
दो बडे चम्मच बेसन मे एक चम्मच शहद मिलाए फिर इसमे दो चम्मच डाबर गुलाबरी मिलाए,तीनो को अच्छे से मिक्स करे फिर इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड दे। जब मास्क सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो ले आपका चेहरा दमकने लगेगा। चेहरे पर जवानी की ताजगी आ जाएगी।