उत्तर प्रदेश/हरियाणा के कैथल जिले मे जिला ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने बीते बुधवार को छापा मारा । इस दौरान शहर में स्थित कई दवाओं की कई दुकानों में पहुंचकर जांच की गई। टीम में शामिल जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी वा सहायक अधिकारी ने प्यौदा रोड, जींद रोड और चंदाना गेट पर पहुंच दुकानों से दवाओं के सैंपल लिए।
चेकिग के दौरान पाई गई खामियां
चेकिग के दौरान दवाईयो मे कई तरह की खामियां मिलीं। इन खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के साफ निर्देश दिए गए। चेकिग के दौरान जहां दवाइयों की खरीदने व बेचने को लेकर रिकाॅर्ड में गड़बडी पाई गई। तो वही पर वहीं दवाइयों पर धूल मिट्टी,वा गंदगी नजर आई। इस पर दुकानदारों को फटकार लगाई गई और आगामी चेकिग से पहले सभी खामियों को दूर करने के आदेश जारी किए।
जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी ने चेकिग के दौरान
जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी चेतन वर्मा ने चेकिग के दौरान सभी दुकानदारों को सख्त निदेश दिए कि, दवाइयों के रखरखाव को लेकर सावधानी रखें। इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इन कैमरों की क्वालिटी भी बेहतर हो। इसके साथ-साथ कोई भी दवा विक्रेता बिना डाॅक्टर की पर्ची के दवाई न बेचें। नशीली दवाइयों पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है। दवा लेने आए व्यकित के पास यदि डॉैक्टर का पर्चा हो तो ही उसे दवा बेचे।