उत्तर प्रदेश/मुंबई कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन चल रहा है। इस सीजन मे कई लोग अपनी किसमत आज़माने आ रहे है। हर किसी कंटेस्टेंट्स का सपना है कि, वो हॉट सीट पर बैठे,साथ ही लाखो करोड़ो की धन राशि जीतकर अपने साथ ले जाए । मगर केबीसी के सेट पर एक कंटेस्टेट ऐसा आया, जिसके मन में ऐसी कोई लालच या फिर कहे इच्छा नही थी। उसने शो के बीच में ही गेम क्विट करने का फैसला किया, जिससे अमिताभ बच्चन भी दंग रह गए।
क्या हुआ केबीसी के मंच पे
गौरतलब है कि,बीते एपिसोड में कोलकाता के डॉक्टर नीरज सक्सेना KBC 16 के मंच पर अपनी किसमत आजमाने आए थे।
जहां उन्होने अमिताभ बच्चन को अपने जीवन के बारे मे बताया जिससे वह दंग रह गए। गेम शुरू होने के बाद डॉक्टर नीरज ने पहला पड़ाव पर किया। सभी सवाले के सटीक जबाब देकर। इसके बाद उनका सामना हाई लेवल के सवाल से हुआ यहां उनसे पूछा गया कि तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर आपको किस भारतीय राज्य में मिलेगा? डॉक्टर नीरज ने इसका जवाब आंध्र प्रदेश दिया और 10,000 की राशि जीत ली। इसके बाद उनके सामने 20,000 के सवाल से हुआ। जहां उनसे पूछा गया कि, स्विट्जरलैंड के लॉजेन में ओलंपिक म्यूजियम में अभिनव बिंद्रा से संबंधित कौन सी वस्तु रखी गई है? जिसका जबाब उन्होने राइफल दिया।
इस्तेमाल की लाइफलाइन्स
दो पड़ाव पार करने के बाद उनका सामना तीसरे सवाल से हुआ। ये सवाल 80,000 का का था। जहां उन्होंने लाइफलाइन ऑडियंस पोल स्तेमाल की। सवाल ये पूछा गया था कि, वाल्मीकि रामायण में, कौन दशरथ से भगवान राम को अपने यज्ञ को राक्षसों से बचाने के लिए उनके साथ आने की अनुमति देने के लिए कहता है? जवाब होता है। डॉक्टर नीरज सक्सेना ने जबाब दिया ऋषि विश्वामित्र, इसके बाद वो 1,60,000 के सवाल पर पहुंच जाते हैं। लेकिन इस सवाल के जबाब के लिए उन्होने लाइफ लाइन का स्तेमाल किया। उनसे सवाल पूछा गया कि, डिक शूफ 2024 में किस यूरोपीय देश के प्रधानमंत्री बनेंगे?’ जिसका जबाब उन्होने लाइफलाइन की मदद से दिया। जबाब था नीदरलेंड। फिर वो 3,20,000 के सवाल पर पहुंच गए।
इसलिए छोड़ा गेम
3,20,000 के सवाल का सही जबाब देने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा,’सर एक विनती है,मैं इस पायदान पर गेम क्विट करना चाहूंगा हूं। इस बात की वजह जान सब हैरान हो गए। उन्होने कि बाकी जो बचे हुए कंटेस्टेंट्स हैं,उनको भी एक मौका जरूर मिलना चाहिए। उन्हो ने कहा कि, मैने जीतनी धनराशि कमाई है। वो काफी है। इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए । उन्होने कहा कि, सर हमने पहले कभी आपके जैसा इंसान नही देखा। ये आपकी महानता और बड़ा दिल है।
अमिताभ बच्चन रह गए दंग
अमिताभ ने कहा, ‘हम अपनी आडियंस को बताना चाहते हैं कि, ये पहला अवसर है इस पूरे खेल के पीछले 20 से अधिक वर्षों के दौरान का । जहां किसी कंटेस्टेंट ने अपने साथियों के लिए ये गेम क्विट किया हो। उनहोने उनकी खूब सराहना की।