Bigg Boss 18 Eviction News : क्या! बिग बॉस के घर से इस कंटेस्टेंट हुई छुट्टी, एलिमिनेट होने वाला कंटेस्टेंट घरवालों को भूखा मारने पर हुआ अमादा

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मुंबई बिग बॉस सीजन 18, बीते 6 अक्टूबर को अपने प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। सलमान खान की ओर से होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो में पिछले दो हफ्तों से घरवालों के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिल रहा है। विवियन डीसेना जहां रजत दलाल से खाने को लेकर बहस करते दिखे, तो वही वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा की भी अविनाश से बीते दिन बड़ी लड़ाई हुई। हालांकि इन सबके बीच अब एक कंटेस्टेंट की घर में दोबारा वापसी हो चुकी है। जिससे शो के बाकी कंटेस्टेंट हैरान है।

ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर

बिग बॉस सीजन 18 मे इस बार रजत दलाल,श्रुतिका अर्जुन तजिंदर बग्गा, शिल्पा शिरोधकर हेमा शर्मा, करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक मुशन बामने, ऐलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा नॉमिनेटे होकर आए है। लेकिन इसी बीच ये भी खबर सामने आ रही ​है कि, हेमा शर्मा घर से बेघर हो गई। एक हफ्ते में ही तीन कंटेस्टेंट के इस शो से जाना पड़ा सबसे पहले गधराज शो से बाहर गया। उसके बाद गुणरत्न सदावर्ते को एक केस के सिलसिले में इस शो को बाय — बाय कहना पड़ा।

शो मे हेमा शर्मा की भागीदारी

हेमा शर्मा जब से बिग बॉस शो आई है तब से वो स्क्रीन पर बहुत कम दिखाई दी है। लेकिन जब से उनके फैंस को पता चला है कि, उनकी शो से छुट्टी हो गई है। उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए है। वो अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए ठोड़े उदास हो गए है।

बीच शो मे कंटेस्टेंट का झगड़ा

बिग बॉस 18 के बीच शो मे दो कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने के बाद ये खबर सामने आई थी कि,अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के बीच जबरदस्त बबाल हुआ है। जिसके बाद घरवालों के वोटों के आधार पर अभिनेता को भी शो मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। बताया जा रहा है कि, इन तीनों में से एक एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट फिर घर में लौट आया है और आते ही उसने ऐसा हडकंप मचाया है, जिससे सभी घरवाले हैरान रह गए है।