Bihar News : इस होटल के हर कमरे में आपत्तिजनक हालत मे थे महिला और पुरूष पुलिस ने आंखें की बंद कहा,जल्दी कपड़े पहनो नही तो…

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/बिहार आज कल होटलो मे बुंकिग लेकर रहना अच्छी बात है। लेकिन हद तो तब हो जाती है जब वो होटल एक धंधे का अड्डा बन जाए। ऐसा ही कुछ हुआ है। बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक होटल में। गौरतलब है कि,सीतामढ़ी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बैरगनिया प्रखंड मुख्यालय के होटलों में अचानक से पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस की टीम को देखकर होटल संचालकों में अफरा— तफरी मच गई। लोगों इक्ठ्ठे होने लगे। पुलिस की टीमों ने इस होटल मे छापेमारी को शुरू की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने होटलों के हर एक कमरे को खोलवाया। होटल रूम में रखे गए बेड के गद्दों को उठाकर भी चेक किया गया। इस दौरान कंडोम सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। इतना ही नहीं एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। इस दौरान युवक बीना कपड़ो के था। तो तुरंत पुलिस ने अपनी आखे बंद की और जल्दी कपड़े पहनने को कहा।

धड़ल्ले से देह व्यापार की मिली सूचना

गौरतलब है कि,सीतामढ़ी मे इलाके के होटलों में धड़ल्ले से देह व्यापार चलाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद तुरंत जिलाधिकारी और एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इलाके के कई होटलों में रेड मारी। जहां से आपत्तिजनक स्थिति में कई महिला और पुरुष मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने होटल संचालक पर भी केस दर्ज कर लिया। इतना ही होटले मे काम करने वाले कर्मचारी भी पुलिस की नजर मे कैद हो गए।