अच्छाई पर बुराई क्यो हावी?
उत्तर प्रदेश/लखनऊ आज के युग में बुराई का ही बोल बाला है,और अच्छे लोगो कि कोई सुनता ही नहीं बल्कि अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तब हम उस पर जल्दी विश्वास कर लेते है,लेकिन कोई व्यक्ति अगर सच बोलता है, तब हम उस पर विश्वास नही करते …
ऐसा क्यों हो रहा
आज की दुनिया दिखावे से चलती हैं, जो दिखता है। हम उस पर ही विश्वास करते है, लेकिन उस के पीछे कि सच्चाई जानने में किसो को भी दिलचस्पी नही हैं, न ही कोई जानना चाहता है,ऐसा ही होता है हमारे समाज में क्योकि सब को किसी से कोई लेना देना ही नहीं…
किस लिये हो रहा
ये कल युग है, यहॉ रावण का राज चलता है राम का नहीं, जिनके पास,पैसा,और ताकत उन का ही राज चलता है आज कल कोई अच्छा बुरा नही देखता है। बस लोग दिखावे पर ही विश्वास करते है, उन्हीं का राज चलता है, और इन्हें ताकत वार बनने के पीछे भी इसी समाज के लोग है…
हो रहे अत्याचार
ये लोग किसी से नही डरते, किसी कि भी परवाह नही करते, ये लोग किसी को भी नुकसान पहुचॉ देते है, इन्हे कोई नही रोकता,कोई कुछ नही कहता, क्योकि लोग इन के पैसे कि चकाचौंद से ही प्रभावित होते रहते है…
ये कब तक चलेगा
जब तक हमारे समाज के लोगा जागरूकता नही होते ,उन्हे सच्चाई नही दिखाई दिखती ,और झूठ ,गलत कि समझ नही होती,ये गलत के खिलाफ आवाज नही उठाते। तब तक ये लोग एसे ही रावण की तरह अपने अहंकार में सब पर आत्याचार करते रहेंगे …