उत्तर प्रदेश/हरदोई मे सीएनजी ऑटो और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत मे 10 यात्रियो की मोके पर मौत हो गई। ताजा मिली जानकारी के अनुसार बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हीरा रोशनपुर गांव मे ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि,डीसीएम चालक बेकाबू अंदाज मे गाड़ी चला रहा थां। इस दौरान सामने से आ रही सीएनजी ऑटो को उसने ठोक दिया। घटना के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया।
ऑटो मे सवार 10 यात्रियो की मौत,पांच को किया गया रेफर
बताया जा रहा है कि, हादसा इतना भयावह था कि,ऑटो मे सवार 10 यात्रियो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी पांच अन्य यात्रियो को गंभीर हालत मे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। हादसे मे मारे गए यात्रियो मे तीन बच्चे,एक पुरूष और छह महिलाएं शामिल है। बताया जा रहा है कि, मृतको मे से किसी के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
अधिकारी मौके पर मौजूद
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर घटना स्थल पहुंचे और कमान संभाला। बताया जा रहा है कि,घटना स्थल पर लोगो की काफी भीड़ हो गई। जिस कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। हालाकि,पुलिस ने भीड़ पर काबू किया। जिसके कुछ ही देर बात यातायत पूरी तरह से बहाल हो गया।