उत्तर प्रदेश/कासगंज में रहने वाले चंदन गुप्ता की 2018 मे तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते समय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हत्या कर दी थी। तब से चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता न्याय पाने के लिए दर — दर भटक रहे हैं। पूरा मामला कोर्ट में है, और इस मामले में 25 नवंबर को सुनवाई होनी थी। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने बड़े — बड़े वक़ील खड़े कर दिये। जिसकी वजह से तारीख़ों में लगातार फेरबदल हो रहा है।चंदन पिता का कहना है कि,उनको अपनी जान का ख़तरा है,उनके परिवार को जान का ख़तरा है। सभी आरोपी इस समय जेल के बाहर है और मुझे लगातार उनको धमकी देने का प्रयास करते हैं। इसीलिए वो चाहते है कि,उन्हे जल्द से जल्द न्याय मिले और जो भी उनके बेटे की हत्या के मामले में दोषी है उनको सजा मिले।
सीएम योगी से न्याय की गुहार
बता दे कि, चंदन गुप्ता हत्या मामला इस समय आगर हाईकोट मे चल रहा है। इस मामले पर पहले 25 नवंबर को सुनवाई होनी थी। लेकिन,कोट ने इस सुनवाई की तारीख मे फेर बदल कर दिया। जिसके बाद मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि,कोर्ट मे केवल पैसे वालो की ही चलती है। आरोपी ज्यादा — ज्यादा पैसे लगाकर बड़े .बड़े वकीलो को हायर कर ले रहे है। जिस कारण उनके मृतक बेटे को न्याय नही मिल पा रहा है। इसीलिए सीएम योगी से उन्होने न्याय की गुहार लगाई है।बताया जा रहा कि,पीडित पिता सुशील गुप्ता हाथ मे मृतक बेटे की फोटो और आंखो मे आंसू लेकर लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अजीब सी मायूसी थी।