Political News :यूपी में नहीं थम रहा पोस्टरवार,एक बार फिर कांग्रेस ने किया पलटवार

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ एक बार फिर पोस्टरवार पर पलटवार होता दिखाई दिया है। गौरतलब है कि,एक बार फिर कांग्रेस कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमे ये लिखा है कि,”अगर तुम हमको बांटोगे तो हम तुमको उखाड़ फेंकेंगे”। बताया जा रहा है कि, इस पोस्टर को कांग्रेस नेता शरद शुक्ला ने लगवाया है।

पोस्टर में कमल का फूल भी दर्शाया

बता दे कि, पोस्टर मे कमल के फूल को पंजे से उखाड़ते हुए दर्शाया गया है। इस पोस्टर को देखकर साफ पता चल रहा है कि,पोस्टर के बाहने राजनीति की जा रही है। ये वो ​हथियार है जो बिना बोले वार पलटवार कर रहा है।