Ghazipur News : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बड़ी कार्यवाही,गाजीपुर जिले के जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को किया निलंबित कहा…

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/गाजीपुर जिले के आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। पहली ही शिकायत में हुई जांच के बाद देवेंद्र जैन दोषी पाए गए। इसके बाद आबकारी मंत्री के आदेश पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निदेश पर हुई कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के निर्देश पर ये कार्यवाही की गई है। बता दे कि, नितिन अग्रवाल का साफ कहना है कि,आबकारी विभाग में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इतना ही नही किसी प्रकार का भ्रष्टाचार अथवा वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।