उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में मंगलवार को महोना कस्बे में बाजार से सामान खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे 12 साल मासूम अंश को गन्ना लदे ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने बच्चे के परिजनों को मुआवजा और इटौंजा इंस्पेक्टर व महोना चौकी प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया।
इटौंजा—महोना रोड़ पर शव रखकर तीन घंटे तक प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने मृतक बच्चे के शव को इटौंजा—महोना रोड़ पर शव रखकर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही विधायक योगेश शुक्ला और एसडीएम बीकेटी मौके पर पहुंचे।परिजनों को समझा बुझाकर शान्त कराया और शव को पोस्टामार्टम भेजा गया।
: