उत्तर प्रदेश/हज़रात पाकिस्तान के पाराचिनार आतंकवादी हमलों में 40 से ज़्यादा शहीद हुए शिया मज़लूमों जिसमें मासूम बच्चे और औरतें भी शामिल हैं। इन शहीदों के इसाले सवाब के लिए मजलिस व पाकिस्तान हुकुम के खिलाफ़ एहतिजाज की शक्ल में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इतना ही नही पाकिस्तान के वज़ीर ए आज़म का पुतला जलाया जाएगा गया। तमाम मोमिनीन व मोमिनात से कसीर तादाद में शिरकत की गुज़ारिश भी की गई।
शिया मुसलमानों की गाड़ी पर हुआ था हमला
बता दे कि, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों की गाड़ी पर बीते 21 नवम्बर को हमला हुआ था। इस हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। इससे पहले, तहसील मुख्यालय (टीएचक्यू) अस्पताल अलीजई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुहम्मद इशाक ने कहा कि, हमले मे 33 लोग मारे गए हैं और 30 घायल हैं । घायलों को जिले के अलग — अलग अस्पतालों में भेजा जा रहा है तो कुछ को पेशावर भेजा जा रहा है।