Lucknow Crime News:लखनऊ के होटल में अपनी मां और चार बहनो की हत्या वाले अरशद का क्या है हिन्दू धर्म अपनाने का असली सच

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत में एक घटना घटी। जिसमें अरशद के 24 वर्षिय युवक ने अपनी मां और चार बहनो और अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शवों को होटल के एक कमरे से निकाल कर पोसटमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

परिवार को मारने के बाद वीडियो बनाकर किया वायरल

बता दे कि,आरोपी अरशद ने अपनी मां और बहनो की हत्या करने के बाद एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमे उसने बताया है कि उसने अपनी मां और चार बहनो को किस तरीके से मारा है। आरोपी ने ये भी बताया कि,उसने किसी का गला रेता को किसी के हाथ की नश काट दी है।

वायरल वीडियो मे आरोपी इस घटना का जिम्मेदार…को ठहराया

बता दे कि,अरशद ने अपने वायरल वीडियो मे बताया कि,उसने ये कदम मजबूरी मे उठाया है। क्योकि,उसके पास कोई दूसरा रास्ता नही था। अरशद ने बताया कि,वो जिस बस्ती मे रहता है उस बस्ती के रहने वाले लोगो ने उसके पूरे परिवार को जीना दुभर कर दिया था। आये दिनो उन्हे उनही के घर से धक्के मारकर बाहर निकाल देते थे और उनपर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते थे

10 से 15 दिनो तक खाते रहे दर बदर की ठोकरे

अरशद ने बताया कि,उनका पूरा परिवार 10 से 15 दिनो तक दर — बदर की ठोकरे खाता फिर रहा था। ​कभी मंदिर मे रात को शरण लेनी पड़ती थी,तो ​कभी इस ठंड मे फुटपात पर रात गुजारनी पड़ती थी। अरशद ने अपने वीडियो मे ये भी बताया कि,उसकी बहनो पर कुछ बस्ती वालो की गंदी नजर थी। वो उसकी बहनो को बेचना चाहते थे।

अरशद ने ठहराया…को जिम्मेदार

बता दे कि,अरशद ने अपने वीडियो मे बस्ती वालो के साथ ही बस्ती मे रहने वाले कुछ खास लोगे के नाम लिये है। जिसमे रानू आफताब आलम अली सलीम अहमद आरिफ अजहर और भी कई लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। अरशद ने सीएम योगी से इस आरोपियो को कठोर सजा देने की अपील की है। साथ उसने ये भी कहा है कि,वो जिस घर मे रहता था वहां एक मंदिर बनवाया जाये।