Lucknow Murder News : बेटे अरशद संग पिता पर भी हत्या का आरोप,लखनऊ होटल में मां और चार बेटियों की हत्याकांड मामले मे नया मोड़

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के शरणजीत होटल में बीते दिनो मां और बेटियो की हत्या के मामले मे अब नए — नए खुलासे हो रहे है। इस हत्याकांड मे पुलिस अरशद के दो पड़ोसी समेत चार लोगो को थाने ले आई और उनसे घंटो पूछताछ की। बता दे कि,पूछताछ मे पुलिस को कई अहम जानकारियो प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस अरशद के पिता बदरूद्दीन की तलास मे जुट गई। है।

अरशद संग पिता पर भी हत्या का आरोप

गौरतलब है कि,पड़ोसियो की जानकारी और अन्य सबूतो के आधार पर पुलिस अरशद के पिता बदरूद्दीन को भी इस हत्याकांड का दोषी मान रही है। पुलिस ने अब पिता बदरूद्दीन की फिरोजाबाद ,आगरा ,बदायूं, कानपुर में तलाश शुरू कर दी है।