Political:राजा भैया ने सपा सांसद के बयान पर जताई नाराजगी

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सपा सांसद रामजी लाल के द्वारा राणा सांगा पर दिए बयान पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा,सांसद का बयान सत्य से परे है। राजा भैया ने राणा सांगा को राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए महान योद्धा बताया और तुष्टिकरण की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे महानायकों को खलनायक कहा जा रहा है।

औरंगजेब जैसे आततायी को महिमामंडित करने वाले देश मे मौजूद है

राजा भैया ने कहा कि राणा सांगा को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है राणा सांगा हमारे इतिहास का गौरवशाली पन्ना उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य है कि लोग औरंगजेब जैसे आततायी को महिमामंडित कर रहे हैं, जिसने अपने भाइयों की हत्या कर कुत्तों को खिला दिया। राजा भैया ने ये भी कहा कि “ऐसे औरंगजेब के चाहने वाले भी इस देश में मौजूद हैं।