Lucknow News:बांग्ला देश के हिन्दुओं के सम्मान में,भारत वंशी मैंदान में

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ । बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरुद्ध भारत में हिन्दुओं में उबाल आ रहा है। इसको लेकर शनिवार को “सनातन सेना” के तत्वाधान में बख्शी का तालाब बाजार में विशाल प्रोटेस्ट मार्च के लिए योजना बैठक की गई। जिसमें सनातनी भ्रातागण राघवेन्द्र सिंह कठवारा ,विकास सिंह भीम सभासद रामपुर देवरई ,राजीव मिश्रा डिग्गू ,व्यापार मण्डल बीकेटी,राहुल डिफेन्स कालोनी, सूरज पासी अध्यक्ष #लाखन आर्मी,अजय मौर्या एडवोकेट,सौरभ शुक्ला भडसर,दीपक लोधी ,प्रधान भडसर सहित भारी संख्या में हिन्दू इकटठा हुए। बैठक में सभी क्रन्तिकारी साथियों के द्वारा आगामी 18 अगस्त दिन रविवार को सायं 4 बजे स्थान बड़ी बाजार बक्शी का तालाब पर एक बड़े जन सैलाब का आवाहन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *