नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर पंजाब की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर लगाम कसने की चेतावनी दी है। केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के सीएम को चिट्ठी लिखकर दो घटनाओं का जिक्र किया। जिसमे उन्होंने कहा कि,अगर पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा 14288 करोड़ रुपये की आठ सड़क परियोजनाओं को रद्द कर दिया जाएगा। गडकरी ने अपने पत्र में (एनएचएआई) के अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल कई उठाए हैं।
उन्होने पत्र में उन्होंने लिखा कि, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे परियोजना पर हाल ही में हुई घटनाओ के बारे में जानकारी मिली है। जालंधर जिले में एक ठेकेदार के इंजीनियर को बेरहमी से पीटा गया। घटना की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं। वही दूसरी घटना लुधियाना की है। जहां दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के एक ठेकेदार के कैंप पर कुछ लोगों ने हमला कर इंजीनियरों और कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की थी। लिखित शिकायत के बावजूद ये मामला अब तक दर्ज नहीं किया गया है। गडकरी ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होने भविष्य में ऐसी घटनाओं ना हो पंजाब सरकार इस बात पर विषेश ध्यान दे ताकि NHAI अधिकारियों का विश्वास सरकार पर बना रहे और वो इस प्रोजेक्ट में तेजी आए बरकरार रहे।
आखिर क्यो बार — बार मिल रही है अधिकारियों और ठेकेदारों को जान से मारने की धमकी
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार 669 किमी. लंबे एक्सप्रेसवे में से 268 का काम पूरा हो चुका है। इसका काम कई फेज में चल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि,दिसबर तक काम पुरा हो जाएगा पर लगातार इस प्रोजेक्ट से जुडे लोगो के साथ मार— पीट की जा रही है। तो कही इस प्रोटेक्ट से जुडे ठेकेदारो के कैंप में आग लगाकार उसे जलाने की कोशिश इस बात की ही और इसारा करती है। कि,कही ना कही इस प्रोजेक्ट को पूरा ना होने की साजिश रची जा रही है। अब वो या तो कई आतंकी संगठन या फिर कोई ऐसा संगठन जो ये नही चाहता है कि,ये प्रोजेक्ट कंप्लीट हो। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योकि, कठरा वेष्णो देवी तक जान के लिए लोग अमूमन ट्रेन से ज्यादा जाते है। लेकिन ये यात्रा श्रद्धालुओ के लिए सुरक्षित नही रहती है और आतंकी संगठन को पूरा मौका मिल सकता है। इस श्रद्धालुओ या आम इंसान को नुक्सान पहुंचाने का लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे के बनने से कम समय में सुरक्षित यात्रा श्रद्धालु ओैर आम लोग कर सकेगे। अब यही बात शायद इन संगठनो को नागवार गुजर रही है। इसलिए शायद वो ऐसा कर रहे है। हालाकि,इस बात पर दावा भी नही किया जा सकता कि,ये हमले और अधिकरियो के साथ मारपीट इन आतंकी सगठनो के द्वारा की गई हो और या फिर इस सब में इनका हाथ हो।