उत्तर प्रदेश\ लखनऊ। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गोमतीनगर के कैप्टन मनोज चौराहे से क्षेत्रीय जनता द्वारा पैदल मार्च निकाला गया है। इस पैदल मार्च के जरिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से अपील की गई की बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे बलात्कार,हत्या,लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए वहा की सरकार से बात कि जाए और ऐसे अत्याचारियो के खिलाफ कार्यवाई की जाए । साथ ही वहा पर मंदिरों व व्यवसायों को वहा के मुस्लिम कट्टर पंथियों के द्वारा ध्वस्त किए जा रहा है। उन कट्टर पंथियों को रोकने का प्रयास भी किया जाए। इसके साथ ही क्षेत्रीय जनता ने सरकार से हिंदुस्तान मे रह रहे पांच करोड़ बांग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें देश से निकाले जाने की मांग भी की। जनता का कहना है कि, बांग्लादेश में अत्याचार ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी वहा की सरकार को सौपा जाए।