Intertainment News:जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’का गाना धीरे — धीरे लोगो के दिलो में दे रहा दस्तक, जाने क्या है फिल्म में खास?

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ ‘देवरा’ जैसी फिल्म में जूनियर NTR कुछ नया करने वाले हैं, जो फैन्स ने सोचा भी नहीं होगा!जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
हालाकि, फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हुई है। देश और विदेश के अलग— अलग लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में एक गाना है धीरे — धीरे गाने की शूटिंग थाइलैंड में हुई है।
गाने मे जूनियर NTR के साथ जान्हवी कपूर नजर आई है। फिल्म ‘देवरा पार्ट ‘में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल निभा रहे हैं। उनके किरदार का नाम देवराजू/देवरा है।’देवरा’ में जूनियर एनटीआर समुद्र के किनारे बसे दस गांवों के रक्षक के किरदार में नज़र आएंगे। इन गांवों में बहुत सारा ख़जाना है। करीब दस हज़ार बंदूकों से लैस नकाबपोश लुटेरे इस खजाने को लूटने आएंगे। इन्हीं लूटेरों से जूनियर एनटीआर लोहा लेते दिखाई देंगे। इस फिल्म का बजट ही 200 से 250 करोड़ रुपए थ। जबकी फिल्म के राइटस 250 करोड़ में बिके है। ऐसे में देखा जाए तो फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपना पूरा का पूरा बजट रिकवर कर लिया है। फिल्म में सैफ अली खान भी दिखाई देंगे, जो विलेन का रोल निभाते हुए नजर आएगे।

चार भाषा में रिलीज हुआ गाना
आपको बता दें कि, ये गाना हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है। इस गाने के हिंदी वर्जन में सिंगर शिल्पा राव और अनिरुद्ध ने अपनी आवाज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *