Malihabad News: बारिश के मौसम में गली बनी तालाब,नरकीय जीवन जीने पर मजबूर नागरिक

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मलिहाबाद। स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ रही है। गली में पानी भरने से स्थानीय लोगों को घर में कैद होनी पड़ा। नागरिक नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हो गए है। नागरिकों की शिकायत के बाद भी यहां कोई कार्यवाई नही की जा रही है। नालीयों में जमा कचरा और बारिस के पानी की वजह से गली तालाब बन चुकी है। यहां के सफाई कर्मी भी लापरवाही करते नजर आ रहे है।

मलिहाबाद के वार्ड नम्बर 6 अवध बिहारी गुप्ता मार्ग पर पानी भरा हुआ हैं। नाली में कचरा जमा होने के कारण बारिश का पानी गलीयों में लहरा रहा है। जिसके बाद वहां के नागरिकों को गंदगी के साथ जीवन यापन करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में गलियां तालाब दिखाई दे रही है। बारिश के उपरांत जगह-जगह हुआ जलभराव बीमारियों को दावत दे रहा है। नरकीय जीवन जीने पर मजबूर नागरिकों की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाही नही हो रही है। बढ़ते जलभराव के कारण बच्चे स्कूल जान में नाकाम है। साथ लोगो को उनके अन्य कामों में भी बाधा हो रही ​है। गंदगी में रहने के कारण बच्चे व बुजुर्ग अधिक संख्या में बीमार पड़ रहे है। सफाईकर्मी नाली की सफाई कर बैरंग वापस हो जाते है और नाली में जमा कचरा भी नही साफ नही करते हैं।

जलभराव से पनपा बीमारियों का खतरा

बारिश के उपरांत जगह-जगह हुआ जलभराव बीमारियों को दावत दे रहा है। बीमारियों में डेंगू, मलेरिया,डायरिया,हैजा,चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की आशंका बनी हुई है। नगर कौंसिल शहरवासियों को मच्छरजनित बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए पानी की निकासी के साथ ही जिन जगहों पर बारिश के तीसरे दिन भी पानी रूका हुआ दिखाई दे रहा है। वहां पर दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही लोगों से अपील कर रहा है कि,वह अपने आस-पास पानी का जमाव न होने दें। सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉ. जीएस गोराया ने बताया कि, बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी व कीचड़ जमा होने के कारण उसमें मच्छर व तरह-तरह के बैक्टीरिया पैदा होते है जो कि,विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दावत देते है,इसके अलावा मौसम में नमी के कारण बैक्टीरिया अधिक पनपते है,जो पानी को दूषित कर बीमारियों का कारण बनते है। पानी में पनपता है।

मच्छर बना जानलेवा

डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से ही फैलता है,लेकिन डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं,एडिज मच्छर के काटने से फैलने वाले इस रोग का प्रभाव मरीज के पूरे शरीर और जोड़ों में तेज दर्द के रूप में होता है। उन्होंने बताया कि,मलेरिया बरसात में होने वाली आम लेकिन गंभीर संक्रामक बीमारी है,जो जलजमाव से पैदा होने वाले मच्छरों के काटने से होती है। यह रोग मादा ऐनाफिलिज मच्छर के काटने से फैलता है। प्रदूषित पानी और खाद्य पदार्थो से फैलता है डायरिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *