उत्तर प्रदेश/लखनऊ योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को एक बार फिर सुभासपा ने पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। सोमवार को प्रदेश मे सुभासपा ने समीक्षा बैठक रखी थी । बैठक में सुभासपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे।
जहां पर पार्टी मे दस सीटो पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई । चर्चा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर और पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता की सहमती से चुनाव चिन्ह छड़ी को बदलकर चाभी कर दिया गया है। यानी की अब सुभासपा का चुनाव चिंह छड़ी नही बल्कि चाभी है। पार्टी का चुनाव चिंह बदले जाने के बाद विपक्षी दल भी हैरान नजर आ रहे है। क्यास लगाए जा रहा है कि, पार्टी उपचुनाव से पहले प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत बाना रही है। सुभासपा एनडीए की सहयोगी दल है। लिहाज जिस तरह से भाजपा उपचुनाव को लेकर तैयारियो में जुटी है। उसी तरह से सहयोगी दल उपचुनाव को लेकर कोई भी कसर नही छोड़ रही है।
आखिर क्यों बदला चुनाव चिन्ह?
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर लोकसभा चुनाव के बाद से ही अपना चुनाव चिन्ह बदलना चाहते थे। राजभर योगी सरकार में मंत्री हैं और एनडीए के सहयोगी दल हैं। लोकसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को भाजपा ने टिकट दिया था लेकिन वो चुनाव हार गए थे। ओपी और उनके बेटे का कहना है कि, वो छड़ी चुनाव चिन्ह की वजह से हार गए और गलती से उनके वोटर ने छड़ी चुनाव चिन्ह की जगह हॉकी चुनाव चिन्ह पर बटन दबा दिया। जिसके बाद आज पार्टी ने इस चुनाव चिन्ह को बदल दिया है।