Delhi News: मुख्यमंत्री योगी आज दो दिन के लिए दिल्ली रवाना

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली दौरा होगा। आपको बता दें कि शाम 4 बजे सीएम योगी दिल्ली पहुंचेंगे। सीएम योगी भारत मंडपम में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। वही सड़क परिवहन-राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर समीक्षा की जाएगी। दिल्ली प्रस्थान से पूर्व लखनऊ में जल जीवन मिशन परियोजना की समीक्षा करेंगे सीएम योगी।

इन दिनों में बीजेपी के दिग्गज नेता उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार करते नजर आ रहे है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से बीजेपी उपचुनाव को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए बीजेपी पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रहते नजर आ रही है। उपचुनाव से जुड़ी एक और जानकारी बताते चलें कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का मुजफ्फरनगर दौरा आज शुरू हुआ है। यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मीरापुर उपचुनाव पर मंथन करेंगे। जिसके बाद भाजपा पदाधिकारी और नेताओं से भी संवाद किया जा सकता हैं। वही दूसरी ओर मीरापुर उपचुनाव जीतने के लिए भूपेंद्र कमर कस चुके है। बताया जा रहा है कि, आरएलडी के खाते में मीरापुर विधानसभा सीट रहेगी। आरएलडी कैबिनेट मंत्री अनिल भी मीरापुर सीट पर अलर्ट दिख रहे है। आरएलडी के कई नेता छोटी-छोटी जनसभा कर चुके  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *