उत्तर प्रदेश, में बारिश का सिलसिला लगातार आगे भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। अगस्त महीने में मॉनसून के एक बार फिर एक्टिव हो जाने से झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है। पश्चिम यूपी, पूर्वांचल के में भारी बारिश होने की संभावना बढ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12, 13, और 14 अगस्त को जोरदार बारिश का सिलसिला भी जारी रहेगा। इस दौरान पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल और अन्य तराई इलाको में भारी बारिश की संभावना बढ गई है। मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, मिर्जापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, वाराणसी, चन्दौली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, आगरा और मथुरा के आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वाराणसी और प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर है।
।अभी तक वाराणसी के 65 घाट पानी में डूब चुके है। वहीं लखीमपुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिस वजह से यहां के लगभग 250 गांव में पानी भर गया है। जिससे 2.5 लाख लोग प्रभावित हैं। इस सीजन में अब तक 33 जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। हालांकि अभी भी 15 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मंगलवार की बात करें तो आज 60 जिलों में 12.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है।