उत्तर प्रदेश/लखनऊ। के इकाना स्टेडियम में यूपी टी20 लीग 2024 सीजन दो का आगाज 25 अगस्त से होगा और 14 सितंबर तक चलेगा। यूपी टी-20 लीग के ऑफिशियल एक्स हैंडल द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। हालाकि,लीग के मैचों का शेड्यूल अभी नहीं आया है,जल्द ही इसे जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें भाग लेने वाली सभी छह टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस लीग में भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह और समीर रिजवी सहित कई भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे। इस सीजन में हुई नीलामी में भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मैच के उद्घाटन पर बॉलीवुड के कई एक्टर शामिल होगे। जिनमे जानवी कपूर, सारा अली खान ,अनन्या पांडे का नाम सामने आया है।