Political News: सीएम योगी ने 1036 अभ्यर्थियों को बाटें नियुक्ति पत्र,विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। सीएम योगी ने लोकभवन में मिशन रोजगार के तहत यूपीपीएसी से चयनित 1036 अ​भ्यिर्थियो को नियुक्ती पत्र वितरित किया है। नियुक्ती पत्र पाने वाले सभी अभ्यर्थी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अन्य विभागो से चयनित हुए है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि, प्रदेश में पिछले सात सालो मे ऐसा संभव हो पाया है कि,बिना किसी लेन देन के नौकरी मिली है। उन्होने कहा कि,युवाओ को कुछ लोग खटाखट नौकरी दे रहे थे। लेकिन खटाखट नौकरी देने वाले कही पिकनिक मनाने चले गए। उन्होने कहा कि,साल 2017 से पहले प्रदेश का युवा नौकरी के लिए दूसरी जगह जाता था। जहां एक कमरा तो दूर धर्मशाला भी बड़ी मुश्किल से मिल पाता था। तब ये चाचा भतिजे की जोड़ी कहा थी। उन्होने ने कहा कि,पहले की सरकारो की तुलना में 38 प्रतिशत ओबीसी वर्ग की नियुक्ति की गई है। उन्होने कहा कि, प्रदेश का युवा आज प्रगति की राह पर आगे बढ रह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *