Lucknow News:मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब ने राजस्व शिकायतों के निस्तारण में झूठी रिपोर्ट पर जतायी नाराजगी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत आयी कि, दुघरा गांव में कोटेदार पिछले कई माह से राशन घटतौली कर रहे है। कोटेदार इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर टाट की बोरी लगाकर राशन तौलते है। इसकी शिकायत लक्ष्मीनरायन सहित कई ग्रामीणों ने शनिवार को मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब से की है। इस मामले में उन्होने जांच करवाकर राशन दुकान निलम्बित करने के निर्देश दिए है। जबकि इंदारा गांव में सरकारी जमीन और तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम से जांच करवाकर रिपोर्ट मांगी है।

रेथा रोड़ पर एक 19 बिस्सा का तालाब. भूमाफियाओं ने अपने कब्जे में कर लिया

राजस्व मामलों में बढती शिकायतों को लेकर सम्बंधित गांव के राजस्व कर्मियों की जवाब देही तय करने के लिए शनिवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सभी लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को समाधान दिवस सभागार में ही बैठा दिया। रेथा रोड़ पर एक 19 बिस्सा का तालाब जिसको भूमाफियाओं ने अपने कब्जे में कर लिया। कई बार शिकायत हुई लेकिन राजस्व टीम ने हरबार प्रापर्टी डीलरों को बचाने के लिए झूठी रिपोर्ट लगाई।गाटा संख्या 1665 स्थित रैथा रोड़ भौली की जमीन के पीछे एक चक मार्ग है। यह चकमार्ग भौली और पूरबगांव के चक मार्ग को अलग-अलग करता है। वह चकमग शैरपुर बाजार से होता हुआ रैथा रोड पर स्थित पैलेसर रोड़ तक जाता था। उस चक मार्ग को भूमाफियाओं ने प्लाटिंग करके कब्जा कर लिया। शुक्रवार को चक मार्ग पर लगे हुए नीम के पेड़ को कुछ भूमाफियों ने काट कर हटाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने पुलिस को सूचित कर दिया तो पेंड़ को नही काटा जा सका। मंडलायुक्त ने इस शिकायत पर लेखपाल सुजीत से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

महिंगवा पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर लापरवाह

जलालपुर निवासी किसान बलेश्वर पम्पिंग सेट चोरी हो गया । इसकी शिकायत महिंगवा थाने पर किसान ने की थीं। आरोप है कि तैनात पुलिस कर्मी जय प्रकाश मुशी ने नामजद आरोपियों को थाने पर बुलाकर छोड दिया। किसान ने इसकी शिकायत मंडलायुक्त से की है। गुलालपुर की नवनिर्वाचित प्रधान मांलती देवी को हारे प्रत्याशी विजय के साथी भगवती ने खुले आम धमकी दी कि मालती देवी प्रधान तो बन गयी अब सपथ लेंगी तब देखेंगे। इसके प्रधान ने अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस से शिकायत की तो पुलिस औपचारिक कार्यवाही करके धमकी देने की धटना को झूठा बताया। वहीं शुक्रवार की रात राजा सलेमपुर गांव में पानी निकासी के विवाद में परिवार के ही कुछ लोगों ने महिला ममता यादव पर बांके से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद महिला को ट्रामा सेंटर भेजा गयां। पुलिस ने पति मुकेश की शिकायत के बावजूद किसी आरोपी पर कार्यवाही नही करी और एफआईआर भी नही दर्ज हुई ।