Mumbai News :ऋषभ शेट्टी को फिल्म’कांतारा’के लिए मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड,पत्नी ने लुटाया प्यार

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/मुंबई। साउथ के जाने माने स्टार ऋषभ शेट्टी को हाल ही में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेकर जब ऋषभ शेट्टी अपने घर पहुंचे तो पत्नी ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बाते दे कि,हाल ही में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। जिसमें ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता। एक्टर के साथ-साथ उनके पूरे परिवार और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आखिर ‘कांतारा’ उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म थी और उसी के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीत लिया। ऋषभ शेट्टी की इस खुशी को पत्नी और बच्चों ने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। ऋषभ शेट्टी को आज से दो साल पहले केवल साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मो के लिए जाना जाता था। लेकिन ‘कांतारा’ने उन्हे एक अगल ही पहचान दिला दी है। आज ये नाम हर जुबा पर है। सिर्फ 16 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म कांतारा ने दुनियाभर में करीब 415 करोड़ की कमाई की थी। ऋषभ ‘कांतारा’ के राइटर, डायरेक्टर और एक्टर हैं। फिलहाल ऋषभ शेट्टी के घर पर खुशियो का माहौल है। उन्हे बधाई देने के लिए उनके घर पर फैंस और रिश्तेदारो का तांता लगा है।