Nepal Bus Accident:पर्यटकों से भरी भारतीय बस नेपाल के काडमांडू में हादसे का शिकार नदी में गिरी,14 की मौत

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। नेपाल में यात्रियों को ले जा रही भारतीय बस हादसे का शिकार होकर नदी में गिर गई। इस बस में पर्यटक सवार थे जो कि पोखरा से काडमांडू जा रही थी। रास्ते में बस तनहुन के अबु खैरेनी के पास मार्स्यांगडी नदी में जा गिरी।

यूपी के गोरखपुर जनपद यूपी 53 एफ टी 7623 बस

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को लगभग 11 बजे सुबह हादसे का शिकार हो गई। तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा के पास नदी में बस गिर गई। बस में महाराष्ट्र के पर्यटक सवार थे।

राहत और बचाव कार्य जारी,सशस्त्र बलों बुलाया गया

पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। 14 पर्यटक यात्री लापता है।