Japan News :जापान की फ्रीलांस न्यूज एंकर यूरी कावागुची ने पुरुषों के शरीर से बदबू आने की बात कहकर नौकरी से धोया हाथ

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/जापान। की राजधानी टोक्यो की रहने वाली एक न्यूज एंकर यूरी कावागुची इन दिनो सुर्खियो मे छाई हुई है। गौरतलब है कि,यूरी ने सोशल मीडियो पर पुरूषो के शरीर से आने वाली बदबू को लेकर उन्हे साफ सफाई का सुझाव दिया। यूरी का पुरूषो को ये सुझाव देना महगां पड़ गया । क्योकि,इसके बाद उनकी नौकरी तो गई ही गई साथ ही उन्हे लोग सोशल मीडिया पर खड़ी खोटी सुनाने लगे। इतना ही नही यूरी ने पुरूषो को खुद का उदाहरण देते हुए कहा था कि,पुरूषो को रोज नहाना चाहिए जैसे वो खुद जो दो बार नहाती है। यूरी के ये शब्द पुरूषो को कांटे की तरह चुभे और उन्होने यूरी को सोशल मीडिया पर कमेट कर बुरी तरह से उनकी आलोचना की । हालाकि,जब विवाद काफी ज्यादा बढ गया तो यूरी कावागुची को माफी मागनी पड़ी। लेकिन उनके माफी मांगने का उन्हे कोई भी फायदा नही हुआ । ना ही उनकी नौकरी वापस मिल रही है और ना ही लोग उन्हे सोशल मीडिया पर खरी— खोटी सुनाने से पीछे हट रहे है।

महिलाओ के लिए उठाती है आवाज

यूरी कावागुची फ्रीलांस एंकर हैं, जो अपने फेमिस्ट विचारों के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर महिलाओं के अधिकारों और हितों को बढ़ावा देने की बात करती नजर आती हैं। इतना ही नहीं, वह महिला उत्पीड़न रोकथाम पर व्याख्याता के रूप में भी काम करती हैं। महिलाओ को उनके हको के लिए लड़ना सिखाती है साथ ही समाज मे महिलाओ को निडर होकर जीने और अपनी बात समाज के सामने खुलकर रखने की बात कही है।