PM Mitra Park Lucknow:पीएम मित्र पार्क के लिए सड़क का ,पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने किया भूमि पूजन

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। आईआईएम लखनऊ मुबारकपुर से रैथा अंडरपास तक दो लेन सड़क और आउटर रिंग रोड़ रैथा अंडरपास से पीएम मित्र पार्क मलिहाबाद के अटारी तक चार लेन की सड़क कार्य का भूमि पूजन पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और विधायक योगेश शुक्ला ने किया।उन्होने बताया कि,लगभग साढे 22 किमी लम्बी सड़क निर्माण से पीएम मित्र पार्क के साथ साथ क्षेत्र के लिए भी यह सड़क लाभकारी सिद्ध होगी।

मलिहाबाद के अटारी में बनेगा पीएम मित्र पार्क

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी के लखनऊ और हरदोई में पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ 8 अप्रैल, 2023 को किया था। पीएम मित्र योजना के तहत जो प्रमुख बाते सामने आ रही हैं उसमे कहा गया है कि,लखनऊ में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में ‘PM MITRA योजना’के तहत लखनऊ और हरदोई में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए है। पीएम मित्र पार्क लखनऊ को विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के माध्यम से सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड में विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा। विशेष प्रयोजन वाहन (एस.पी.वी.)/मास्टर डेवलपर न केवल औद्योगिक पार्क का विकास करेगा बल्कि रियायत अवधि में इसका रखरखाव भी करेगा। पीएम मित्र पार्क लखनऊ का कुल क्षेत्रफल 1,000 एकड़ होगा, जिसमें 10,000 करोड़ रुपए का निवेश होने की संभावना है।

तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार,मलिहाबाद के अटारी में बनेगा पीएम मित्र पार्क

इससे एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार प्राप्त होने की
उम्मीद है। पीएम मित्र पार्क लखनऊ ज़िले के मलिहाबाद ब्लॉक के अटारी गाँव में विकसित किया जा रहा है, जो सड़क, रेल और हवाई संपर्क से देश के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। पार्क का निकटतम समर्पित फ्रेट कॉरिडोर और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो कानपुर है, जो पार्क से 95 किलोमीटर की दूरी पर है। इस योजना के तंहत केंद्र सरकार पीएम मित्र पार्क लखनऊ को 500 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करेगी।

इनवेस्टर समिट में 56करोड़ का निवेश कपड़ा क्षेत्र के लिए

पीएम मित्र पार्क लखनऊ कपड़ा उद्योग क्षेत्र की मूल्य श्रृंखला को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये मजबूती प्रदान करेगा।क्योकि फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में एक सफल वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गय। जिसमें 33 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। इसमें से 56,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश प्रस्ताव कपड़ा क्षेत्र के लिये है।