उत्तर प्रदेश/लखनऊ। के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में UP T20 का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन मैच के दूसरे दिन टूर्नामेंट के दौरान फ्री एंट्री के बाद भी स्टेडियम की सीटे खाली दिखी। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे T20 टूर्नामेंट के उद्घाटन में तीन सौ से लेकर तीन हजार रुपये तक का टिकट रखा गया। जिस कारण दर्शको की उपस्थिति बहुत ही कम दिखी। जिसके बाद दर्शकों की मायूसी देखते हुए अगले मैचों की फ्री एंट्री करने के बावजूद पूरा स्टेडियम खाली नजर आया है। दर्शकों की माने तो उनका कहना है कि, मन तो बहुत है क्रिकेट का आनंद लेना का लेकिन महंगाई की समस्या के कारण दर्शक पहुंचने में असमर्थ है। स्टेडियम की महंगाई व संसाधनों की दूर पार्किंग सहित कई समस्याओं के चलते दर्शक, क्रिकेट देखने नही पहुंचे।
अगले मैच मे फ्री एंट्री के बावजूद दर्शक नही पहुंचे
T20 टूर्नामेंट के उद्घाटन में महंगे टिकट की वजह से दर्शको की कमी दिखी पूरा स्टेडियम उदास था । लेकिन अगले दिन इकाना स्टेडियम मे दर्शको के लिए फ्री एंट्री कर दी गई ताकि,ज्यादा से ज्यादा दर्शक स्टेडियम मे क्रिकेट देखने आए। लेकिन फ्री एंट्री के बावजूद भी दर्शक स्टेडियम नही पहुंचे। दर्शको का कहना है कि,भले ही स्टेडियम में फ्री एंट्री कर दी गई हो लेकिन, इसके बावजूद भी उन्हे मैच देखने के लिए भारी भरखम रकम चुकानी पड़ रही है। जैसे स्टेडियम के पास कार पार्किग के लिए पैसे देने पड रहे है। स्टेडियम के पास जो भी खाने पीने का सामान मिल रहा है वो भी काफी महंगा है। अगर कोई मैच देखने के लिए स्टेडियम जाना चाहता है और उसके पास अपना कोई निजी संसाधन नही । अर्थात् वो किराये के वाहन से मैच देखने जाना चाहता है। तो उसे भरी भरखम रकम चुकानी पड़ रही । इकाना स्टेडियम के नाम से ही कैप ड्राइवर अपना किराय दो गुना बढ़ा कर बताते है।