Lucknow News : लखनऊ में जल भराव के बीच से होकर नौनीहाल स्कूल जाने को मजबूर,महज 24 घंटे से कम की बारिश में नगर निगम की खुली पोल

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। में बीते 24 घंटे की बारिश के दौरान सड़के जलमग्न हो गई है। इलाके का पानी लोगो के घरो मे बाढ की तरह घुस गया है। आलम ये है कि,अब लोग घर से बाहर आने जाने के लिए ट्यूब का सहारा लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाने को मजबूर है। इलाके मे जलभराव से पढने वाले बच्चो को सबसे ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। पढने वाले बच्चे इसी गंदे पानी के बीच से होकर स्कूल जाने को मजबूर है। पूरे इलाके का हाल बेहाल है। बीमार लोगो तक समय से एंबुलेनस समय पर ना पहुंच पाने से कई मरीज परेशान है। गंदे पानी की सड़न से लोग बीमार हो रहे है। अस्पतालो मे मरीजो की लंबी कतारे लगी हुई है।

नगर निगम की लापरवाही भी जल भराव का कारण

लोगो का कहना है कि,राजधानी मे समय पर कभी भी ना तो नालियो की सफाई करवाई गई है और ना ही शिवर की। ​लिहाजा हल्की बारिश मे यहां की नालियो का पानी सड़को पर भर जाता है। गंदे पानी के बदबू से इलाके मे लोगो का रहना दूभर हो गया है। पर लापरवाह नगर निगम इस पर ध्यान नही देता है।

जिम्मेदारों और क्षेत्र के राजनेताओं की अब तक इस पर नहीं पड़ी नजर

लखनऊ जैसा शहर महज 24 घंटे की बारिश मे जल भराव की समस्या से जूझ रहा है। लेकिन जिम्मेदार क्षेत्र के राजनेताओं को ये सब दिखाई नही दे रहा है। लखनऊ वासियो का कहना है कि, वोट लेने के समय बस नेता दिखाई देते है। लेकिन जब बात विकास कार्य और इलाके मे परेशानियो पर निजाद की आती है तो वो कही गायब हो जाते है।