उत्तर प्रदेश/लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र के इटौंजा के ग्राम पंचायत महोना में नागपंचमी के इस शुभ अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दो पहलवानों के बीच जमकर मुकाबला हुआ है। दंगल में कई जिलो से पहलवान आए थे। फैजाबाद,फैजुल्लागंज, जिले से आए हुए पहलवानों को महोना के पहलवानों ने धूल चटा दी। वही ग्राम पंचायत इंदारा में भी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे उत्तराखंड सहित हरियाणा से पहलवान आए थे।
इटौंजा थाना क्षेत्र में ब्रस्पतिवार को ग्राम पंचायत महोना में स्थित श्री गंगगिरी मंदिर के मेला मैदान में लगभग 200 साल पुराने दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक पहलवान आए जो की दूसरे जिलो से आए हुए थे। कार्यक्रम में दो कुस्तीयां हुई जिसमे से एक 1100 रुपये की दूसरी 2100 रुपये की थी। पहला मुकाबला संजय और सुफियान के बीच हुआ। दूसरा मुकाबला विशाल और संदीप के बीच हुआ है। जिसमें फैजाबाद जिले से आए संजय पहलवान को हराकर गददीपुरवा महोना निवासी सुफियान ने 1100 की बाजी मारी है। वही दूसरी तरफ फैजुल्लागंज से आए हुए पहलवान विशाल को हराकर संदीप यादव ने 2100 रुपए की बाजी मारी है। वही ग्राम पंचायत इंदारा में देवी दुखारा पर दंगल का आयोजन किया गया। यह कुस्ती में 5100 रुपये की थी। जिसमें एक पहलवान मोहम्मद अली हरियाणा से दूसरा पहलवान उत्तराखंड बनबसा से अमजद के बीच मुकाबला रहा। जिसमें मोहम्मद अली ने अमजद पहलवान को मात देते हुए 5100 रुपये की जीत हासिल की है।