Paris Olympic 2024: भारत के पहले गोल्ड की टूटी उम्मीदें,सोना नदीम ले गए पाकिस्तान

Share

Loading

Paris Olympic 2024: भारत के पहले गोल्ड की टूटी उम्मीदें,सोना नदीम ले गए पाकिस्तानपेरिस ओलम्पिक का 13वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा। भारत ने 13वें दिन दो पदक अपने नाम दर्ज कर लिया। भारत को नीरज ने इस ओलंपिक का पहला सिल्वर मेडल दिलाया है। इस परिणाम के बाद नीरज चोपड़ा का ने कहा कि,खेलों में उतार चढ़ाव बना रहता है।

13वें दिन भारत के हिस्से में आए दो मेडल

नीरज चोपड़ा ने भारत को इस ओलंपिक का पहला सिल्वर मेडल दिलावाने का काम किया है। नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है। हालांकि, इस मुकाबले में गोल्ड मेडल पर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपना नाम दर्ज करवाकर ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बना लिया।वहीं इस परिणाम के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि,वह 90 पार का थ्रो निकालना चाहते थे पर सफलता नही मिल सकी।

स्पोर्ट्स मे ऊँच-नीच लगा रहता है: नीरज चोपड़ा

नीरज ने बताया ​कि,पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने दूसरे थ्रो में 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड अपने नाम किया है । जब अरशद ने थ्रो किया तो यकीन था कि, वो थ्रो करेंगे । उन्होने कहा कि,सबकी उम्मीद थी कि,वो गोल्ड मेडल देश के लिए लाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *