उत्तर प्रदेश/लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में सीएम योगी ने कहा है कि,अब भारत का समय आ गया है,दुनिया की कोई शक्ति हमें महाशक्ति बनने से रोक नहीं सकती।आजादी के अमृत महोत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी के पंच प्रण को आत्मसात करने से अमर बलिदानियों और शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे।
ब्रिटेन सरकार की कायरता का प्रमाण था काकोरी ट्रेन एक्शन
सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन को याद करते हुए कहा कि, काकोरी ट्रेन एक्शन के दौरान क्रांतिकारियों ने रणनीति बनाकर भारत का पैसा जो ब्रिटेन ले जाया जा रहा था उसे रोककर भारत की क्रांति में धन का उपयोग किया था। तब जो रकम प्राप्त हुई थी वह मात्र 4,679 रुपए थी,जबकि अंग्रेजी हुकूमत ने 10 लाख रुपए केवल केस पर खर्च कर दिए। घटना में बिना सुनवाई के ही वीरों को फांसी की सजा सुना दी गई थी और नियत दिन से एक दिन पहले ही फांसी दे कर उस समय की हुकूमत ने कायरता दिखाई थी। सीएम योगी ने कहा कि, एक्शन में शामिल कुछ वीर सपूतों को फांसी हुई, जबकि कुछ को कालापानी की सजा हुई।