Handball Cluster Championship :हैंडबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप 2024 -2025 के भव्य समापन समारोह मे पहुंचे यूपी के डीजीपी

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ अखिल भारतीया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप 2024 -2025 का आज समापन समारोह मनाया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि के तोर पर डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे। यहां पर उन्होने इस खेल प्रतियोगिता की खूब सराहना भी की।

सात अप्रैल को 35वीं वाहिनी पीएसी में इस कार्यक्रम का हुआ था शुभांरभ

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात अप्रैल को 35वीं वाहिनी पीएसी में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इस प्रतियोगिता में देशभर की पुलिस टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिला।
जिसमें पुरुष वर्ग में 25 टीमें और महिला वर्ग में 12 टीमें ने भाग लिया था।

पांच दिनों में कुल 75 टीमों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया

बास्केटबॉल में पुरुष वर्ग में 27 टीमें ओर महिला वर्ग में 11 टीमें ने भाग लिया था। सात अप्रैल से शुरू हुई अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप के इन पांच दिनों में कुल 75 टीमों ने भाग लिया था।